माथर (उन्नाव): उन्नाव (unnao) जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हो गया। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर माथर गांव के पास एक ट्रक और डीसीएम (DCM) के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक और डीसीएम दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान कर ली गई है, लेकिन नामों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, क्योंकि परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है।


