35 C
Lucknow
Sunday, March 16, 2025

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत पांच लोग घायल

Must read

श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर में पति-पत्नी और उनके बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर शराब भट्ठी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला और युवक की हालत नाजुक

हादसे में घायल पत्नी और दूसरी बाइक पर सवार युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों की मदद ली और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article