26 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो पलटने से महिला समेत दो की मौत, तीन घायल

Must read

बलरामपुर: Balrampur जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (road accident) हो गया। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नरकटिया सुवावनाला के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई और पानी में डूबने लगी। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बोलेरो कार भी पूर्णतया छात्राग्रस्त हो गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बायभीट थाना श्रीदत्तगंज निवासी तुलाराम (40) पूर्व में हुए एक हादसे में घायल थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए बोलेरो से बहराइच ले जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, 112 टीम और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान प्रेमा देवी (40) पत्नी तुलाराम और सीताराम (60) पुत्र पारसराम निवासी गणेशपुर की मौत हो गई। वहीं तुलाराम और बहरैची पुत्र उदयराज निवासी कांदभारी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article