बस्ती। नेशनल हाईवे-28 पर नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया। लखनऊ से बिहार जा रही कार की सामने से आ रहे एक कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था, जिससे कार सीधे उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। वहीं, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और गलत दिशा में ओवरटेक न करने की अपील की है। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।