26 C
Lucknow
Wednesday, July 9, 2025

जिला जेल फतेहगढ़ में कुख्यात अपराधी सपा नेता जग्गू यादव की गुंडागर्दी

Must read

– डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दी जान से मारने की धमकी

फतेहगढ़ | जिला जेल में बंद कुख्यात अपराधी व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता देवेंद्र सिंह यादव उर्फ जग्गू की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। जेल में रहते हुए भी उसने जेल चिकित्सक डॉ. विजय अनुरागी और फार्मासिस्ट को जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसने कहा कि “दो करोड़ खर्च करके तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा।”

घटना 19 मार्च की बताई जा रही है, जब जग्गू यादव ने जेल चिकित्सक डॉ. विजय अनुरागी के साथ अभद्रता की और उन्हें गालियां देते हुए धमकी दी। जब फार्मासिस्ट ने बीच-बचाव किया, तो 22 मार्च को उसे भी जान से मारने की धमकी दे दी।

घटना के बाद से फार्मासिस्ट डरा हुआ है और पिछले सात दिनों से छुट्टी पर है। जेल के अंदर मिली इस धमकी के बाद उसने जेल प्रशासन को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
देवेंद्र सिंह यादव उर्फ जग्गू 2016 में चर्चित अखंड प्रताप सिंह हत्याकांड में भी नामजद रहा है। उस पर पहले से कई संगीन अपराध दर्ज हैं, लेकिन जेल में रहते हुए भी वह अपनी दबंगई जारी रखे हुए है।

इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल के अंदर यदि डॉक्टर और फार्मासिस्ट सुरक्षित नहीं हैं, तो आम कैदियों की सुरक्षा पर भी संदेह गहराने लगा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है या फिर जेल के भीतर जग्गू यादव की दबंगई इसी तरह जारी रहेगी?

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article