30.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

लोहिया संस्थान में थैलेसीमिया दिवस पर उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मान

Must read

लखनऊ: विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) के अवसर पर गुरुवार को डा0राम0मनोहर0लोहिया0आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) के निदेशक प्रो.(डॉ.) सी0एम0सिंह के निर्देशन में थैलेसीमिया डे केयर सेण्टर में थैलेसीमिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चें-1. डा0 विकास गोगीया (एम0बी0बी0एस छात्र), 2. अविनाश (एन0जी0ओ0 फाईट थैलेसीमिया के माध्यम से जागरूकता कार्य) तथा 3. स्निग्धा चटर्जी (नेट क्वालीफाई करने वाली यू.पी. की पहली थैलेसीमिया पीडित छात्रा) को थैलेसीमिया विभाग के नोड़ल ऑफिसर प्रो0 सुब्रत चन्द्रा द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ.) सी0एम0 सिंह द्वारा थैलेसीमिया रोग से पीडित बच्चों की हर-संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा अन्य थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को पढाई के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष महोदय द्वारा दिनांक 13.11.2024 को अपोलो, नई दिल्ली के सहयोग से हुये निःशुल्क एच0एल0ए जॉच शिविर में 14 बच्चों का पूर्ण बोन-मैरो मिलान होने के पश्चात् बोन-मैरो ट्रान्सप्लान्ट कराने के बारे में जानकारी दी गई। इस उपलक्ष्य में संस्था ओरबिट डेवलपमेन्ट एण्ड रिफार्म सोसाईटी के अध्यक्ष ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा जरूरत-मंद बच्चों के ट्रान्सप्लान्ट में पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में दंत चिकित्सा विभाग के प्रो0 शैली, थैलेसीमिया सोसाईटी के अध्यक्ष प्रवीर आर्या, थैलेसीमिया वार्ड के प्रभारी कृष्ण कुमार गर्ग, परामर्शदाता पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा एंव अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article