चीन के हांगकांग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार तड़के हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कार्गो विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में चला गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार चार क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि यह बोइंग 747 कार्गो विमान तुर्की की एसीटी एयरलाइंस द्वारा उड़ाया जा रहा था और यह दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हांगकांग के लिए उड़ान भर रहा था।
हादसे के समय विमान में कोई कार्गो नहीं था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान का पिछला हिस्सा समुद्र में डूब गया, जबकि अगला हिस्सा और कॉकपिट पानी की सतह पर दिखाई दे रहे थे। घटना सुबह करीब 3:50 बजे हांगकांग एयरपोर्ट के नॉर्थ रनवे पर हुई, जिसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि बाकी दो रनवे चालू हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे की एक ग्राउंड व्हीकल में मौजूद दो लोगों की मौत हुई।
हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइंस तथा संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया है। विमान एमिरेट्स एयरलाइंस से वेट लीज पर था, यानी विमान का संचालन, पायलट, क्रू, मेंटेनेंस और बीमा सभी एसीटी एयरलाइंस द्वारा संभाला जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।





