उच्च अधिकारी मौन उड़ाई जा रही मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां
अमृतपुर फर्रुखाबाद
प्रदेश में मुख्यमंत्री ज़ीरो टायलेस की नीति पर काम कर रहे हैं जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े साथ ही भ्रष्टाचारी माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कारवाइयां भी हो रही हैं लेकिन जब प्रशासन के ही लोग दलाली करने बैठ जाएं तो क्या होगा
वही ताजा मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र का है जहां पर थाने गेट पर बैठकर होमगार्ड राम सिंह उर्फ पप्पू खुलेआम गेट पर बैठकर दलाली करता है। क्षेत्र में चल रहे डग्गामार वाहनों से400 प्रति माह डबल टेकर बसों से प्रति चक्कर 1000 रुपए वसूलकर क्षेत्र में लूट मचाएं हुए हैं। जिससे आम जनमानस परेशान है साथ ही कुछ डग्गामार वाहन चालको का कहना है कि अगर वह रिश्वत नहीं देते हैं तो थाने पर बैठा दलाल तुरंत थाने से दरोगाओं को बुलाकर चालन करवा देता है। जिससे वह परेशान होकर रिश्वत देने को मजबूर हैं।प्रदेश में सूबे के मुखिया लगातार कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन फिर भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है साथ ही सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अधिकारियों में अच्छी पहुंच रखने वाले होमगार्ड राम सिंह की ड्यूटी कहीं भी लग जाए लेकिन वह थाना अमृतपुर में ही लगातार कार्यरत रहता है। या तो वह थाना अध्यक्ष का कारखास है या फिर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा। हालांकि देखने वाली बात होगी कि अब इस होमगार्ड के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।




