फर्रुखाबाद: जनपद के बाढ़ग्रस्त ब्लॉक राजेपुर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (Homeopathic Hospital) कढ़हर द्वारा गांव महमदपुर के बाढ़पीड़ितों को उनके द्वार पर ही, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध (Free medical care available) करवाने के के लिएक्ष होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
बाढ़ चिकित्सा कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सुरेंद्र सिंह ने कक्ष सेवक ब्रजेश कुमार के सहयोग से 165 (115 पुरुष + 50 महिलाएं) बाढ़ पीड़ितों को रोगानुसार होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराया। शिविर में ज्यादातर रोगी विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों, जुकाम खांसी, पेट रोग, दांतों की कैविटी, गठिया, स्वांस रोग इत्यादि से पीड़ित पाए गए।
सभी को होम्योपैथिक उपचार के साथ साथ रोगों से बचने के विभिन्न उपाय भी समझाए गए, एवं स्वास्थ्य पर उचित खानपान एवं साफ सफाई के महत्व भी समझाया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंह के साथ, कक्छ सेवक ब्रजेश, कोटेदार कुंवरपाल, पृथ्वीराज, एवं जसवीर इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित रहे।