28.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, जलालाबाद अब कहलाएगा परशुरामपुरी

Must read

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले का Jalalabad को एक नई पहचान मिली है। जलालाबाद को अब ‘परशुरामपुरी’ (Parshurampuri) नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इसकी मंजूरी दे दी है और इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी (Parshurampuri) कर दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्र सरकार से जलालाबाद का नाम बदलने की मांग की थी।

गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि 27 जून 2025 को यूपी सरकार की ओर से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए एक खत भेजा गया था, ‘जलालाबाद’ का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने पर ‘भारत सरकार को कोई आपत्ति नहीं’ है। जलालाबाद का नाम बदले जाने पर पीलीभीत से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

जितिन प्रसाद ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- यूपी में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। पीएम मोदी एवं सीएम योगी का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन। आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने संपूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है।” केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आगे लिखा, भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन! आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article