फर्रुखाबाद: हरिशंकरी पौधों (Harishankari plants) का वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष (DM) कुमार द्विवेदी एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड् डीएन सिंह की उपस्थिति में होमगार्ड्स कार्यालय परिसर फतेहगढ़ में पौधारोपण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में होमगार्ड्स जवानों एवं अवैतनिक अधिकारियों को पर्यावरण जागरूकता के साथ वृक्षारोपण हेतु पीपल, बरगद, नीम, जामुन, इमली, बेल, अर्जुन, सहजन, आम और आँवला जैसे छायादार एवं फलदार 202 पौधे वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण की शुद्धता, जलवायु संतुलन और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी होमगार्ड्स जवानों को पौधों की देखभाल का संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी, होमगार्ड्स कंपनी के जवान एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।