फर्रुखाबाद।  नगर फतेहगढ़ के मोहल्ला जाफरी की रहने वाली प्रिया कठेरिया हॉकी नेशनल में जनपद से अंपायर बनने वाली पहली बेटी बन गई हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रिया ने बताया इस उपलब्धि को हासिल करना आसान नहीं था, कड़ी मेहनत व शुभचिंतकों के आशीर्वाद व उत्साह वर्धन से वे यहां तक पहुंची हैं। बताते दें कि प्रिया के पिता का देहांत कुछ साल पहले हो गया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रयास करती रहीं, कड़ी मेहनत और प्रयास का नतीजा यह हुआ कि जनपद से वे पहली लड़की हैं जो किसी नेशनल गेम में अंपायर बनीं हैं। प्रिया एक गरीब परिवार से आती है और अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। प्रिया की पढ़ाई फतेहगढ़ में ही प्रारंभ हुई थी और यहीं से उन्होंने बी ए, एम ए और स्पोर्ट्स कोचिंग हॉकी डिप्लोमा ग्वालियर से किया है और यूनिवर्सिटी के लिए स्टेट भी खेल चुकी हैं, दलित समाज से ताल्लुक रखने वाली है बेटी कहती हैं कि अगर डॉक्टर अंबेडकर ना होते तो दलितों का स्वाभिमान की जिंदगी जीने का रास्ता नहीं मिलता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here