– 25000 के इनामी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से दबोचा, बड़ी साजिश नाकाम
लखनऊ। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के 25,000 के इनामी आतंकी (HIzbul Terrorist) उल्फत हुसैन और मोहम्मद सैफुल इस्लाम मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार आतंकियों में से उल्फत हुसैन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ट्रेनिंग ली थी और मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यूपी एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरादाबाद से उसे दबोच लिया।
2001 में हथियारों के जखीरे के साथ हुआ था गिरफ्तार
🔹 9 जुलाई 2001 को कोलकाता ट्रेन में गिरफ्तार किया गया था उल्फत हुसैन
🔹 एके-47, एके-56, दो पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड बरामद
🔹 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलो विस्फोटक, 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन मिली थी।
उल्फत हुसैन जमानत पर बाहर आने के बाद 18 साल तक फरार रहा। मुरादाबाद कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी था, और मुरादाबाद पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
यूपी एटीएस की इस बड़ी गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियां दोनों आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही हैं ताकि उनके संपर्कों और साजिशों का पूरा खुलासा हो सके।