गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मामला गाजियाबाद से सामने आया है। यहां कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की बर्थडे पार्टी में थाना लोनी क्षेत्र के पुलिसकर्मी शामिल हुए और खुलेआम बियर हाथ में लेकर डांस गर्ल संग ठुमके लगाए।
पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में दरोगा आशीष जादौन और सिपाही योगेश व ज्ञानेंद्र पार्टी में शामिल होकर डांस करते और शराब पीते नजर आ रहे हैं।
मामला संज्ञान में आते ही SSP गाजियाबाद ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का आचरण पुलिस विभाग की अनुशासनात्मक छवि के खिलाफ है और अपराधियों के साथ उठना-बैठना पुलिसकर्मियों के लिए किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।
हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस रिकॉर्ड में वह सक्रिय अपराधी के तौर पर चिन्हित है। बावजूद इसके पार्टी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर विभागीय स्तर पर अनुशासनहीनता को रोकने के लिए सख्ती क्यों नहीं की जाती।
गाजियाबाद पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तीनों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगी।