फर्रुखाबाद: हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय कमलेश तिवारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा समर्पित किया और उनके रास्ते पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ने का संकल्प दोहराय। कैलाश सेवा संस्थान के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्व. कमलेश तिवारी के बलिदान को याद किया गया इस अवसर पर स्वर्गीय तिवारी द्वारा हिंदू हितों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का प्रारंभ बटन द्वारा मंत्र उच्चारण से किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष हिंदू वाहिनी अनुपम मिश्रा ,सोनू गुप्ता आदर्श शर्मा अभिषेक शर्मा हर्षित पंडित मोहित दुबे रोहन कश्यप अनमोल मौर्य सोनू मौर्य भाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे समेत बड़ी तादाद में हिंदूवादी नेता व समर्थक मौजूद रहे।


