प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने की घोषणा, कई अधिवक्ताओं की रही उपस्थिति
फर्रुखाबाद: हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के अधिवक्ता (Advocate) प्रकोष्ठ का जिलास्तरीय गठन करते हुए संगठन ने नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। यह घोषणा प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने जिला प्रभारी अजय दुबे की संस्तुति पर की। संगठन ने अधिवक्ता आशीष मिश्रा को जिला अध्यक्ष तथा बिट्टू दुबे को जिला महामंत्री नियुक्त किया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि संगठन लगातार सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अधिवक्ता प्रकोष्ठ के माध्यम से न्यायिक स्तर पर भी राष्ट्रवादी सोच को मजबूत किया जाएगा।
घोषणा के अवसर पर विमलेश मिश्रा, अमन गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, अशुतोष अग्निहोत्री, पुष्कर दुबे, कार्तिक शुक्ला सहित कई गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि पुस्तक व्यवसाय से जुड़े कृष्ण गोपाल जालान ने संगठन के लिए भूमि का दान किया है, जिसे संगठनात्मक कार्यों और गतिविधियों में प्रयोग किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दान हिंदू महासभा के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।