फर्रुखाबाद: बढ़पुर क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश कटियार के आवास पर शनिवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता, राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे और उनके रिश्तेदार विनय कटियार (Vinay Katiyar) पहुंचे। उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख (former block pramukh) के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पुराने संघर्षों और आंदोलन के दौर की यादें साझा कीं।
मुलाक़ात के दौरान राम मंदिर आंदोलन की चर्चा विशेष रूप से हुई। दोनों नेताओं ने उस दौर की घटनाओं को स्मरण कर भावुक पल साझा किए। इस आत्मीय भेंट में कैलाश कटियार के पुत्र संदीप कटियार व सुबोध कटियार भी मौजूद रहे। कटियार परिवार से बातचीत कर विनय कटियार ने उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कोऑपरेटिव बैंक फर्रुखाबाद-कन्नौज के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार भी मौजूद रहे। उनके साथ भी राजनीतिक हालातों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। यह मुलाक़ात राजनीतिक और पारिवारिक सौहार्द का प्रतीक बनी रही, जिसमें पुराने साथियों की स्मृतियाँ फिर से जीवंत हो उठीं।