लखनऊ: Lucknow के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको झील में शुक्रवार को एक युवक के उतर जाने से हड़कंप मच गया। Rae Bareli निवासी सुरेंद्र कुमार नाम का युवक शाम करीब चार बजे अचानक झील में उतर गया और बीच में जाकर बैठ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालने के लिए लगातार समझाने की कोशिश की। करीब तीन घंटे तक प्रयास विफल रहने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। शाम सात बजे एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस युवक को थाने लेकर गई है और उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक झील में क्यों उतरा, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।