लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पत्रकारपुरम चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक महिला ने जमकर हंगामा कर दिया। महिला पहले पेट्रोल भरवाने की ज़िद पर अड़ी रही और जब कर्मचारियों और अन्य लोगों ने उसे लाइन में लगने को कहा, तो वह भड़क गई। देखते ही देखते महिला ने अपनी चप्पल निकाली और वहां मौजूद युवकों को धमकाने लगी।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में महिला को ऊंची आवाज में चिल्लाते और चप्पल लहराते हुए साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला इससे पहले भी इलाके में कई बार विवाद कर चुकी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया।
हालांकि, पुलिस को सूचना दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग महिला के रवैये की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ इसे पेट्रोल पंप स्टाफ की लापरवाही बता रहे है।


