मुंबई: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मंगलवार के एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा (tremendous drama) देखने को मिलेगा। कहानी एक बार फिर ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां सच, साजिश और जलन आपस में टकराते नजर आएंगे।
एपिसोड की शुरुआत में रजनी सबके सामने अनुपमा से उन कागजों को पढ़ने के लिए कहेगी, जिन पर साइन कर उसने चॉल को बचाने का दावा किया है। अनुपमा न सिर्फ खुद कागज पढ़ेगी, बल्कि बाकी लोगों को भी साफ शब्दों में समझाएगी कि बिना पढ़े-समझे किसी भी दस्तावेज पर साइन नहीं करना चाहिए।
अनुपमा की समझदारी से रजनी को एहसास हो जाएगा कि मामला उसके हाथ से निकल रहा है। स्थिति बिगड़ती देख वह बात काटेगी और वहां से चुपचाप चली जाएगी, जिससे उसकी नीयत पर और भी सवाल खड़े हो जाएंगे।
दूसरी तरफ कोठारी मेंशन में गौतम एक बार फिर पराग से रजनी से जुड़ा सच उगलवाने की कोशिश करेगा, लेकिन इस बार भी उसे नाकामी हाथ लगेगी। पराग कुछ भी कहने से बचता रहेगा, जिससे गौतम और ज्यादा झल्ला जाएगा।
उधर, राही और प्रेम को एक साथ रोमांस करते देख माही जलन में पागल होती नजर आएगी। उसके सीने पर सांप लोटने लगेंगे और वह गुस्से में सीधे गौतम के पास पहुंच जाएगी। माही गौतम के कागज उठाकर फेंक देगी और बताएगी कि प्रेम-राही को साथ देखकर उसे कितना बुरा लगता है।
माही की बातें सुनकर गौतम को बेहद गुस्सा आएगा और वह उसे थप्पड़ मारने ही वाला होगा, लेकिन फिर खुद को रोक लेगा। उसे डर होगा कि अगर माही ने उसकी सच्चाई खोल दी तो उसका खेल खत्म हो सकता है।
इसके बाद गौतम अपनी दूसरी चाल चलेगा। वह खुद ही अपने आपको थप्पड़ मारने लगेगा और नाटक करेगा कि वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है। वह खुद को एक अच्छा दामाद और पति साबित करने की बात करेगा और फिर बड़ी चालाकी से राही और प्रेम को निशाने पर ले आएगा।
गौतम आधी बात कहकर चुप हो जाएगा, जिससे माही के मन में शक और नफरत और बढ़ जाएगी। वह बार-बार पूछेगी कि गौतम आखिर क्या कहने वाला था, और यहीं गौतम माही के दिमाग में यह ज़हर घोल देगा कि राही पढ़ाई के बहाने बाहर इश्क लड़ा रही है।
मंगलवार के एपिसोड में ईशानी का बदला हुआ रवैया भी देखने को मिलेगा। घर में वह स्टार एटिट्यूड दिखाएगी। अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी कि काम के वक्त नखरे नहीं दिखाने चाहिए, लेकिन ईशानी बात मानने से इंकार कर देगी।
ईशानी यहां तक कह देगी कि वह अनुपमा को अपने साथ सेट पर नहीं ले जाना चाहती, क्योंकि उसे उसके थैले और डिब्बों से शर्मिंदगी महसूस होती है। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा, माही और गौतम के बीच टकराव और भी तेज होने वाला है।


