हाईटेंशन लाइन ने ली दो किसानों की जान – सरिया खींचते ही करंट ने छीनी जिंदगी

0
20

कलान (शाहजहांपुर)।सोमवार सुबह 6 बजे कलान थाना क्षेत्र के गांव तिलौआ में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराई नल की सरिया ने दो किसानों की जिंदगी पलभर में छीन ली।

गांव बाराखुर्द निवासी कमल देव सिंह (38) पुत्र वासुदेव रोजाना की तरह रविवार की शाम अपने खेत की रखवाली के लिए तिलौआ गांव गए थे। खेत पर ही रात गुजारने के दौरान पड़ोसी गांव तिलौआ के सत्यवीर (36) पुत्र मुंशीलाल ने उनसे अपने नल की मरम्मत कराने की बात कही थी। सुबह होते ही कमल देव साइकिल से तिलौआ पहुंचे।

सत्यवीर के घर के सामने लगे नल की लंबी सरिया को दोनों मिलकर खींच रहे थे। तभी अनहोनी हो गई—सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। देखते ही देखते सरिया में करंट दौड़ गया और दोनों किसान उसकी चपेट में आ गए। तेज झटके से उनके शरीर से चिंगारियां और आग निकलने लगी।

मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक साथ हुई दो मौतों से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर चौकी प्रभारी बाराकलां प्रदीप सिंह रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेज दिया।

मृतक सत्यवीर की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वह अपने पीछे पत्नी आरती (25), बेटी प्रियंका (8) और बेटा अंशुल (6) को बेसहारा छोड़ गए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं कमल देव अविवाहित थे, उनकी मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक फैल गया।

बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल – ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन काफी नीचे से गुजर रही है, जिसके चलते खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि तुरंत ऐसी खतरनाक लाइनें ऊँचाई पर कराई जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here