– होटल में स्पाई कैमरे से रिकॉर्डिंग कर कारोबारी से मांगी 7 लाख की फिरौती
मथुरा | हनी ट्रैप के एक हाईटेक मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें हाथरस निवासी युवती मनीषा सिंह और उसका सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी क्षितिज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पीड़ित कारोबारी को मनीषा ने घुमाने के बहाने मथुरा बुलाया और होटल में शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, क्षितिज शर्मा ने चार्जर में छिपे स्पाई कैमरे के जरिए पूरी गतिविधि रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद दोनों ने कारोबारी को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 7 लाख रुपये की मांग की।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि होटल में दो कमरे बुक किए गए थे। एक कमरे में मनीषा ने कारोबारी के साथ संबंध बनाए, जबकि दूसरे कमरे में क्षितिज लैपटॉप के साथ बैठा था और वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।