कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना कंपिल क्षेत्र के गांव मेदपुर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट (uncontrolled taxi overturned) गई। हादसे में टैक्सी सवार कई लोग घायल (passengers injured) हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया गया, जहाँ से एक गंभीर रूप से घायल यात्री को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी में करीब आठ यात्री सवार थे और वह कंपिल से कायमगंज की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टैक्सी सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था और टैक्सी को लहराते हुए चला रहा था। दुर्घटना होते ही चालक टैक्सी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर होने के कारण उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।