13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत

Must read

भाजपा जिला पंचायत सदस्य की बताई जा रही गाड़ी, फर्रुखाबाद नंबर की स्कॉर्पियो जब्त

छिबरामऊ, कन्नौज: कन्नौज (Kannauj) जिले के छिबरामऊ (Chhibramau) कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) ने बुजुर्ग को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और उस पर भाजपा की एक जिला पंचायत सदस्य का नाम भी अंकित है। नंबर प्लेट फर्रुखाबाद जिले की बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक बुजुर्ग कृषि विभाग में निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त थे और उनकी बेटी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है। सूत्रों के अनुसार, मृतक बुजुर्ग अपनी बेटी की शिकायत पर कानपुर से छिबरामऊ आए थे। बेटी को कुछ लोग लंबे समय से परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत दर्ज कराने वे छिबरामऊ पहुंचे थे।

लेकिन दुखद यह रहा कि शिकायत दर्ज कराने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए। छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब गाड़ी के मालिकाना हक, राजनीतिक संबंध और घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

गांव में पसरा मातम:

घटना की खबर मिलते ही मृतक के गांव व परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article