हादसे में बाइक के उड़े परखच्चे, सभी घायल लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा पश्चिम गांव बाइपास कट पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा शामिल है, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश में जुटी है।