गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में तेज रफ्तार के कहर से बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार में आ रही कार (High speed car) और बाइक (bike) के बीच भीड़ भिड़ंत हो गई। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के नेता की मां समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास एक बाइक पर सवार होकर एक युवक 2 महिलाओं और बच्चे को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। इस भीषड़ हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख मौके पर आसपास पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल का इलाज जारी है। हादसे में मरने वालों की पहचान संजीत पाल, चंद्र ज्योति, अश्विन पाल के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान कुंती पाल के रूप में हुई है। पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।