कम्पिल: कम्पिल में मंगलवार को फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना (Qadri Gate Police Station) क्षेत्र के पांचाल घाट निवासी तीन युवक शादी समारोह से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बाइक सवार (bike rider) गंभीर रूप से घायल हो गए। पांचाल घाट निवासी समीर का पुत्र रशीद (24), रवि आलम का पुत्र दिलावर (28) और मुन्ने बाबू का पुत्र जुम्मन (20) बाइक से कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बहवलपुर में दिलावर के चाचा नूर नवी असलम की बेटी नाजों की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
कंपिल-कायमगंज मार्ग पर गांव सिकंदरपुर तिहैया के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से टकरा गई। हादसे में कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भीमनगर निवासी कृपाल सिंह (70) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और साइकिल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा, जहां डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बाइक सवारों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक कृपाल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के कंपिल अस्पताल से दवाई लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। मृतक के पुत्र बृजेश की तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है। घर में मृतक की पत्नी सुमन देवी, पुत्रवधू पूनम उर्फ सरिता व दो नाती 10 वर्षीय हर्षवर्धन व 7 वर्षीय प्रिंस है।


