हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की एक्सट्रीम 125R का नया टॉप वैरिएंट, डुअल चैनल ABS के साथ बनी देश की पहली 125cc बाइक

0
80

नई दिल्ली| देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 7 नवंबर को अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R का नया टॉप वैरिएंट पेश किया है। नई बाइक की कीमत ₹1,04,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो इसके मौजूदा सिंगल चैनल ABS मॉडल से करीब ₹9,000 अधिक है। इस लॉन्च के साथ ही यह भारत की पहली 125cc बाइक बन गई है, जो डुअल चैनल ABS से लैस है। नया मॉडल होंडा हॉर्नेट CB125, टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर N125 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगा।

कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से बाइक में कई अहम बदलाव किए हैं। डुअल चैनल ABS सिस्टम फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर ब्रेकिंग के दौरान बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक फिसलने की संभावना कम हो जाती है। हीरो का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है, जो स्पीड और सेफ्टी दोनों को प्राथमिकता देते हैं।

डिजाइन के मोर्चे पर, नए वैरिएंट में तीन आकर्षक कलर ऑप्शन — ब्लैक पर्ल रेड, ब्लैक मैटशॉ ग्रे और ब्लैक लीफ ग्रीन दिए गए हैं। बाइक में नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। इसका एग्रेसिव डिजाइन पहले की तरह मस्कुलर है, जिसमें LED हेडलाइट, शार्प टैंक एक्सटेंशन, एंगलुर साइड पैनल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल है। 136 किलोग्राम वजन के साथ बाइक हल्की और सिटी राइडिंग के लिए उपयुक्त है।

बाइक को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स तथा रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हायड्रोलिक मोनोशॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm और रियर में 130mm डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। नए वैरिएंट में डुअल चैनल ABS मानक फीचर के रूप में दिया गया है, जबकि बेस मॉडल में CBS सिस्टम और फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।

परफॉर्मेंस की बात करें, तो हीरो एक्सट्रीम 125R में 124.7cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8250 RPM पर 11.39 PS की पावर और 6000 RPM पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 66 kmpl तक है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स (स्ट्रीट, रोड और ऑफ-रोड) और क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।

फीचर्स की बात करें, तो नई एक्सट्रीम 125R में फुल LED लाइटिंग सेटअप और 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। नए वैरिएंट के साथ हीरो ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह 125cc सेगमेंट में भी हाई-टेक और प्रीमियम बाइक्स पेश करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here