26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

आज रात से कल तक कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, इस जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Must read

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ती जा रही है। मानसून की शुरुआत से ही राज्य के कई जिलों में काफी बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) वेदर रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कई जिलों में भारी से मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज रात से कल तक कई जिलों (district) में भारी वर्षा की चेतावनी (Heavy rain warning) दी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आज रात 8.30 बजे तक जिलों में हुई बारिश का आंकड़ा आया है।

भदोही में 117 मिमी,लखीमपुर खीरी 115.8 मिमी, प्रतापगढ़ में 110 मिमी, सोनभद्र 93 मिमी बारिश, वाराणसी में 87.6 मिमी, लखनऊ 40.4 मिमी बारिश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में 100 मिमी बारिश, मथुरा में 76 मिमी, हाथरस में 65 मिमी बारिश, फिरोजाबाद 62.4 मिमी, बदायूँ में 44 मिमी बारिश, एटा 40 मिमी और झांसी 35.2 मिमी बारिश हुई है। वही मौसम विभाग ने लखीमपुर में कल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

अगले 48 घंटों के अंदर उत्तर भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना इन इलाकों में जताई गई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article