34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

बुंदेलखंड में झमाझम बारिश, ललितपुर में बना रिकॉर्ड

Must read

– शुक्रवार को कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में मानसून की सक्रियता बढ़ने से जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दो दिनों में बुंदेलखंड (Bundelkhand) के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश (Heavy rain) हो रही है। बृहस्पतिवार को बुंदेलखंड के ललितपुर (Lalitpur) में सर्वाधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए अनुमान जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में मानसून की सक्रियता बढ़ने से भारी बारिश हो रही है। पश्चिम के मुजफ्फरनगर में 148.3 मिमी, आगरा में 115 मिमी, हाथरस में 95 मिमी, तराई के बलरामपुर में 97 मिमी, बिजनौर में 84 मिमी, बदायूं में 82 मिमी और मेरठ में 71 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। दिल्ली एनसीआर, सहारनपुर, कासगंज आदि इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई।

शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड के जालौन, हमीरपुर, झांसी समेत 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 19 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को भी बुंदेलखंड, विंध्य और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि इस दौरान प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article