जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषड़ गर्मी का दौर चालू है और लोग बेहाल हो रहे है। इस गर्मी के बीच सहालक ने लोगो के और पीसने छुड़ा दिए है। जौनपुर (Jaunpur) में शादी (wedding) की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पंखे की हवा को लेकर शुरू हुआ झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया की माहौल हिंसा और चीख-पुकार में बदल गया। यहां तक लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में रामकुमार की बेटी खुशबू की शादी प्रतापगढ़ के भोजे मऊ निवासी सुनील कुमार से तय हुई थी। बीते शुक्रवार को बारात आई और द्वारचार के बाद स्टेज पर जयमाल की तैयारियां हो रही थीं, और इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग स्टेज के पास एकत्रित थे। गर्मी के माहौल में एक युवक अपने तीन साथियों के साथ स्टेज पर आया और पंखा अपनी तरफ घुमा दिया। इस पर वर और वधु पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हो गई, पहले तीखी बहस हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई।
इसके बाद मौके पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमे कमल कुमार और उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कमल कुमार की मौत हो गई।
इस घटना के बाद से शादी की खुशियां गम में बदल गईं और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।