लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज, झांसी, हमीरपुर, वाराणसी, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और प्रतापगढ़ समेत कुल 14 जिलों में हीटवेव का खतरा बना हुआ है।
प्रमुख जिलों में तापमान का हाल
➡️ प्रयागराज – 42°C
➡️ झांसी – 43°C
➡️ हमीरपुर – 41°C
➡️ वाराणसी – 40°C
➡️ बांदा – 44°C
➡️ कौशांबी – 41°C
➡️ फतेहपुर – 40°C
➡️ सोनभद्र – 39°C
➡️ मिर्जापुर – 40°C
➡️ चंदौली – 39°C
➡️ प्रतापगढ़ – 40°C
स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।हल्के और ढीले कपड़े पहनें, सिर और कान ढककर रखें।ज्यादा से ज्यादा पानी और मौसमी फल-सब्जियों का सेवन करें। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ।किसान सुबह और शाम के समय ही फसलों की सिंचाई करें। पशुओं को छांव में रखें और उन्हें पर्याप्त पानी पिलाएं।
अगर किसी को चक्कर आना, सिरदर्द, उल्टी, तेज बुखार या अत्यधिक पसीना आने लगे, तो तुरंत छायादार जगह पर आराम करें, ओआरएस या नमक-चीनी का घोल पिएं और नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लू का असर तेज हो सकता है। प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है।