2016 के बेदखली मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक जारी, आजम और वीरेंद्र गोयल की याचिका पर विचार
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। वर्ष 2016 के बेदखली मामले में दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मामले में आजम खान के साथ सह-आरोपी वीरेंद्र गोयल भी शामिल हैं।
इससे पहले हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाते हुए अंतिम आदेश पारित करने पर भी रोक बढ़ा दी थी। अब हाईकोर्ट में आज की सुनवाई के दौरान यह तय होगा कि ट्रायल कोर्ट में आगे की कार्यवाही कैसे चलेगी।
मामला रामपुर में वर्ष 2016 में हुए एक बेदखली प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें आजम खान और अन्य पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने व बल प्रयोग करने का आरोप है। इस मामले को लेकर आजम खान और वीरेंद्र गोयल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर राहत की मांग की थी।
वर्तमान में आजम खान जेल में बंद हैं, और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में आगे क्या रुख अपनाया जाएगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
हाईकोर्ट की यह सुनवाई आजम खान के कानूनी भविष्य के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।