उरई, जालौन: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Saraswati Vidya Mandir Inter College) झांसी रोड उरई में छात्रों के स्वास्थ्य व संचारी रोगों से बचाव को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के 18 डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। इसके बाद छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश उदैनिया ने डॉक्टरों (doctors) का परिचय कराया। शिविर में छात्रों की ऊंचाई, वजन, आंख, कान, दांत समेत पाचन संबंधी समस्याओं की जांच की गई।
नीमा अध्यक्ष डॉ. नवेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और मच्छरदानी का प्रयोग बेहद जरूरी है। पूर्व सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर.के. गुप्ता ने छात्रों को तनावमुक्त रहने के लिए ध्यान, योग और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
वहीं, डॉ. एस.पी. बुधौलिया ने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद से ही स्वस्थ जीवनशैली संभव है। उन्होंने जंक फूड को बीमारियों की जड़ बताते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी। डॉक्टरों ने छात्रों से कहा कि नाखून हमेशा साफ रखें और उन्हें दांतों से न काटें, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया पनपते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नीमा के सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फिजिशियन डॉ. नवेश कुलश्रेष्ठ, डॉ. एस.पी. बुधौलिया, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. राहुल दीक्षित, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. राम रतन दीक्षित, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. उदय भान सिंह, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. अरुण वीर सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. सुभाष, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल गुप्ता, दंत चिकित्सक डॉ. शोभित गुप्ता सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।