1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस इलाज के अभाव में एक ने तोड़ा दम
अमृतपुर/फर्रूखाबाद: थाना क्षेत्र के गूजरपुर पमारान की बच्चू वाली पुलिया के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिला शाहजहांपुर के निवासी युवक देर रात्रि पांचाल घाट से अपने रिश्तेदार की मिट्टी करवा कर अपने घर वापस खमरिया थाना कलान के लिए वापस जा रहा था इस दौरान पुलिया के निकट अचानक भैंस आ जाने के कारण बाइक (bike) और भैंस (pet buffalo) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस भी लाचार दिखी एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन 1 घंटे तक युवक को इलाज न मिलने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया हालांकि पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया जानकारी के अनुसार युवक मृतक प्रदीप पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हालांकि पुलिस ने घायल हुए राजेश पुत्र देव सिंह निवासी खमरिया थाना कलान व मृतक प्रदीप को अस्पताल भेज दिया जिसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर देवाशीष ने मृत कर घोषित कर दिया। वही घायल राजेश की स्थिति ठीक बताई जा रही है।
वही थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया है कि युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।