– श्रावण शिवरात्रि 2025 में कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी में उत्कृष्ट योगदान।
– 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा में निभाई अहम भूमिका।
– पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।
अनुराग तिवारी
मुजफ्फरनगर। श्रावण शिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा के दौरान जनपद मुजफ्फरनगर में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल ने दिन-रात मोर्चा संभाले रखा। कावड़ यात्रा के सुचारू संचालन में विशेष भूमिका निभाने वाले मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शौर्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें दिनांक 30 जुलाई 2025 को एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत तथा कावड़ सेल प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार ने कावड़ ड्यूटी के दौरान पुलिस बल के समन्वय और व्यवस्थापन में अद्वितीय कार्य किया, जिसकी बदौलत जनपद मुजफ्फरनगर से लगभग 4 करोड़ से अधिक कावड़ यात्री शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से यात्रा कर सके।
पूरे आयोजन में कोई अप्रिय घटना न होना, पुलिस प्रशासन की सटीक रणनीति और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की तत्परता का परिणाम रहा। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अवधेश कुमार के जज़्बे को सलाम किया।