फर्रुखाबाद: भाड़े पर टैक्सी चलाने वाले से दबंग ने शराब (alcohol) पीने के लिए पैसे मांगे मना करने पर उसकी पिटाई (beaten up) की और उसके पास करीब 10000 रुपए लिए गाड़ी की चाबी भी छीन ली। पीड़ित टैक्सी चालक ने अपने मालिक सुमित को फोन किया और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और दबंग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
दिये गए शिकायती पत्र में पीड़ित भाड़ा टैक्सी चालक सुरेंद्र पाल पुत्र रामकिशन निवासी नवाबगंज ने कहा कि वह मालिक सुमित कुमार पुत्र रामकिशन निवासी सिरमौर बांगर का माल लेकर फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा था रास्ते में ब्राउन के पास मुनेंद्र ठाकुर पुत्र हरेंद्र ठाकुर टैक्सी में बैठ लिए और बद्री विशाल कालेज तक आए यहां आकर मुनिंदर ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे मना करने पर मारपीट की।
पीड़ित के 9900 रुपये छीन लिए जो मालिक के पास किस्त के लिए जमा करने थे ।इसके अलावा टैक्सी की चाबी भी छीन ली उड़ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी मुनेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करनेकी मांग की है।