गर्भवती होने पर कराया एबॉर्शन, बाद में किया इनकार
कमालगंज/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव दरौरा निवासी पीड़िता प्रीति देवी ने प्रदीप पुत्र लाखन निवासी ग्राम इसौदा, थाना नोएडा सेक्टर-15 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार प्रदीप ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे नोएडा ले गया। गर्भवती होने पर जब शादी की बात की गई तो प्रदीप ने एबॉर्शन कराकर उसे मायके छोड़ दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।