– पीड़िता बोली– नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी आत्महत्या
फर्रुखाबाद/कमालगंज: रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कमालगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने रिश्ते के जीजा नवीन कुमार पर शादी का झांसा (pretext of marriage) देकर 4 साल तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता फूट-फूटकर रो पड़ी, जिसके बाद अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी नवीन कुमार निवासी ग्राम नरसिंहपुर, थाना कायमगंज, रिश्ते में उसका जीजा है। उसने विश्वास में लेकर शादी का झांसा दिया और 4 साल तक संबंध बनाए। लेकिन जब पीड़िता के परिवार ने कहीं और शादी तय कर दी, तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उनका आरोप है कि कमालगंज पुलिस ने आरोपी पक्ष और कुछ स्थानीय नेताओं के दबाव में कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। जब परिवार ने मानवाधिकार आयोग और अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र भेजे तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ।
आरोपी ने फरार रहते हुए कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी दी। जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो पीड़िता स्वयं वहां उपस्थित हुई और न्यायाधीश के समक्ष फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने पूरी आपबीती बयां की। कोर्ट ने पीड़िता के दर्द को समझते हुए आरोपी नवीन कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि नवीन कुमार लगातार धमकियां दिलवा रहा है और खुलेआम घूम रहा है। बावजूद इसके पुलिस उसे गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है।पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपी ऐसे ही आजाद घूमता रहा तो उनकी जान खतरे में है। पीड़िता ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर रविवार तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वह सोमवार को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र सौंपेगी।