– सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव को अर्पित की पुष्पांजलि, बाल संस्कारशाला व भंडारे का आयोजन
फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद): गायत्री शक्तिपीठ (Gayatri Shaktipeeth), फूस बंगला में बुधवार को गुरुपूर्णिमा (Guru Purnima) पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन बेला में हवन अनुष्ठान से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आहुतियां अर्पित कीं।
हवन के उपरांत श्रद्धालुओं ने परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद की कामना की। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के राकेश बाबू शर्मा ने गायत्री महामंत्र की वैज्ञानिक व्याख्या करते हुए कहा कि इसका नियमित जाप जीवन में रिद्धि-सिद्धि, मानसिक शांति और आत्मिक बल प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि गायत्री मंत्र व्यक्ति को प्रज्ञावान, बुद्धिमान और ज्ञानवान बनाता है।