
फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित मशीनी चौराहा पर सोमवार की दोपहर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्हील बैलेंसिंग एलाइनमेंट की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी जोरदार धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। हादसे में दुकान पर काम कर रहा युवक शिवम कुमार पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी चांदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह दुकान योगेंद्र पाल की है। शिवम रोज की तरह दुकान पर काम कर रहा था और टायर में हवा भरने के लिए टंकी चालू की थी। कुछ ही सेकंड बाद टंकी में ज़ोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज़ आधे किलोमीटर तक सुनाई दी। आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए जबकि कुछ लोगों के कानों पर भी असर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल शिवम को आनन-फानन में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना पाकर थाना कादरी गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। हालांकि पुलिस ने यह कहते हुए मामले को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताया कि मशीनी चौराहा थाना कादरी गेट क्षेत्र में नहीं आता। बाद में संबंधित थाने को सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में पुरानी टंकी का उपयोग किया जा रहा था और उसमें किसी तरह की नियमित जांच नहीं होती थी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गैस टैंक और एयर कम्प्रेशर की दुकानों की जांच कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और कई दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।






