फर्रुखाबाद: जनपद में लगातार बारिश और Uttarakhand की ओर से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के चलते गंगा नदी का जलस्तर (Water level) खतरे के निशान को पार कर गया है। पांचाल घाट पर गंगा का जलस्तर 136.95 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी बिंदु से 35 सेंटीमीटर ऊपर है। इससे जिले के कई गांवों में पानी भर गया है और किसानों की हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो चुकी हैं।
प्रशासन के मुताबिक नरौरा बांध से 1,15,180 क्यूसेक, बिजनौर बैराज से 2,26,595 क्यूसेक, और हरिद्वार से 1,79,203 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गंगा में जलप्रवाह तेज हो गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण जिले की तीनों तहसीलों फर्रुखाबाद सदर, कायमगंज और अमृतपुर के कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ से बचाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। जलभराव से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की अपील की है।फिलहाल जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था, पशुओं के चारे और राहत सामग्री की तत्काल आवश्यकता जताई जा रही है।