पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया हंगामी प्रदर्शन।
एट थाना पुलिस पर लगाया ढील डालने का आरोप।
उरई(जालौन)| पिछले माह हुई पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी और अभी तक कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित भीड़ ने आज जालौन रोड पर बैनर और तख्तियां लेकर विरोध जुलूस निकाला। इसके बाद भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गई। वहां एसपी के न मिलने पर लोग काफी देर तक हंगामा करते नजर आए और एट पुलिस पर मुल्जिमों का जानबूझकर बचाने के साथ ही हीलाहवाली बरतने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व मंत्री श्रीरामपाल एवं सपा सांसद नारायण दास अहिरवार के प्रतिनिधि राजू के नेतृत्व में मृतक के परिजन व पाल समाज के करीब ढाई सौ लोग जालौन रोड पर नारेबाजी करते हुए दिखे। यह अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए थे। जिनमें लिखा था कि बसंत पाल के हत्यारों को फांसी दो, न्याय में देरी नहीं चलेगी। इसी तरह की नारेबाजी करते हुए यह भीड़ एसपी कार्यालय पहुंची। वहां पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार को ज्ञापन सौंपना चाहा लेकिन पुलिस अधीक्षक किसी मीटिंग में गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक भी संयोग से बैठे नहीं थे। इसलिए ज्ञापन देने पहुंचे लोग वहीं बैठकर एट पुलिस की लचर कार्यशैली पर एतराज जताने लगे। पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने पीड़ित परिवार की ओर से सीओ राजीव कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पाल समाज के दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे। इस ज्ञापन में बताया गया कि हत्या की घटना को लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। एट पुलिस से जानकारी लेने पर केवल जांच की बात कही जा रही है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर व शरीर पर गंभीर चोटों से साफ हो चुका है कि पेट्रोल पम्प कर्मी बसंत कुमार पाल निवासी ग्राम हरदोई गूजर थाना एट की हत्या की गई है। इसके बावजूद पुलिस पंप संचालक सुरेंद्र सिंह उर्फ एसएस ठाकुर और उसके अज्ञात साथियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि हत्या में शामिल सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, दशरथ पाल, रश्मि पाल, संतराम, अनिल पाल, गुड्डू पाल, संदीप,योगेंद्र, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम,अतर सिंह पाल, सुरेंद्र पाल सिंह फ़ौजी प्रधान, शिवराम पाल प्रधान,आशीष,अवनीश,नीरज,गौरव,शिवम, मोहित, निखिल पाल सहित परिवार की अनेकों महिलाएं भी मौजूद रहीं।





