पूर्व प्रधान दंपती की संदिग्ध हालात में हत्या, गांव में मचा हड़कंप

0
23

श्रावस्ती| इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खावा पोखर में रविवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन (80) और उनकी पत्नी वसीला (60) के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। दोनों के चेहरे, विशेषकर आंख और नाक से खून बह रहा था, जिससे प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका गहराती जा रही है। गांव में सुबह से ही दहशत और चर्चाओं का माहौल फैल गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती कई वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रह रहे थे, जबकि उनके दोनों बेटे गुड्डू उर्फ हसीब और पुल्लू उर्फ नसीब अपने-अपने परिवारों के साथ कुछ दूरी पर अलग रहते हैं। सुबह करीब 5 बजे नमाज के लिए निकलते समय बड़े बेटे गुड्डू ने घर के बाहर अपनी मां वसीला का लहूलुहान शव झाड़ियों के पास देखा। वह घबराकर तुरंत घर के अंदर गया, जहां पिता मोहम्मद रोशन का शव फर्श पर पड़ा मिला। दोनों की आंखों के आसपास गंभीर चोटों के निशान थे और खून बह रहा था।

गुड्डू के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य संकलित किए और पूरे घर की बारीकी से जांच की। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

वारदात से पूरे गांव में सनसनी है, और ग्रामीणों के बीच कई तरह की आशंकाएं व चर्चाएं तेज हैं। पुलिस हत्या के कारणों और घटनाक्रम की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here