झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा में सोमवार को 12 वर्षीय बच्चे का शव भूसे के ढेर से बरामद हुआ। बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक साहिल यादव, पुत्र रंजीत यादव, दोपहर में खेत पर भैंसों को भूसा देने गया था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन उसे खोजने निकले तो खेत में उसका शव खून से लथपथ मिला।
परिजनों ने साहिल के ताऊ अवतार, ताई मंजू और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि परिवार में छह साल से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ताऊ-ताई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है।





