30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

नफ़रत सिर्फ विनाश लाती है, एकता-मानवता की रक्षा ज़रूरी: पीएम मोदी

Must read

– विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ दिवस पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि नफरत की आग सिर्फ विनाश लाती है और हमें हर कीमत पर अपनी एकता, प्रेम और मानवता की रक्षा करनी चाहिए। 14 अगस्त १९४७ के दर्द को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को आगाह करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त के दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ (partition horror memorial day) घोषित किया है ताकि 1947 के बंटवारे की त्रासदी को याद रखा जा सके।

पीएम मोदी ने कहा की साल 1947 में हिंदुस्तान का बंटवारा सिर्फ़ ज़मीन का नहीं था, बल्कि दिलों का भी विभाजन था। उस समय लाखों लोग अपने घर, अपनों और पहचान से वंचित हो गए थे। खून से सने रेल ट्रैक, लाशों से भरी ट्रेनें और शोक से भरे चेहरे इतिहास की भयावह घटनाओं का हिस्सा बने। यह दिन उन लोगों के साहस को नमन करने का अवसर है जिन्होंने अकल्पनीय क्षति के बाद भी नए सिरे से जीवन शुरू किया और बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। नफ़रत की आग सिर्फ़ विनाश लाती है, और हमें हर कीमत पर अपनी एकता, प्रेम और मानवता की रक्षा करनी चाहिए।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि विभाजन ने गहरा दर्द दिया और इसके मानवीय व रणनीतिक परिणाम दूरगामी रहे। इस दर्दनाक अध्याय से कई सबक सीखे जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने इस अविवेकी विभाजन के बाद हुई व्यापक हिंसा और भीषण नरसंहार में अपने प्राणों की आहुति दी और उन कई चमत्कारिक रूप से जीवित बचे लोगों को भी, जिनमें मेरे माता-पिता भी शामिल हैं.”।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article