लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में आबकारी विभाग ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। टीम ने टनाटन रेस्टोरेंट पर छापा मारकर वहां चल रहे अवैध बार का भंडाफोड़ किया।
छापेमारी के दौरान टीम ने रेस्टोरेंट से 139 बोतल शराब और बीयर जब्त कीं। इस मामले में मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
आबकारी विभाग ने खुलासा किया है कि यह बार बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है।
रेस्टोरेंट के मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब भंडारण व बिक्री की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी में अवैध शराब कारोबार और बिना लाइसेंस के बार चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।