32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

हरियाली तीज महोत्सव में रही सावन के गीतों की गूंज, हरियाली क्वीन प्रतियोगिता

Must read

फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद महीयसी महादेवी शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय गतिविधि महिला सहभागिता श्रीमती अनीता पाठक, पांचाल प्रांत के प्रांतीय महासचिव आलोक रायजादा, जिला सह समन्वयक देव कुमार शर्मा, शाखा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एवं शाखा गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती ज्योति शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन कर भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंद शके चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। सभागार में उपस्थित सभी ने वंदेमातरम गीत गाया।

शाखा सचिव श्री पंकज वर्मा ने अतिथियों का परिचय बताते हुए कोषाध्यक्ष अभिलाष वर्मा द्वारा उत्तरी पहनाकर सम्मान करवाया। तीज महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम कु मिस्टी गुप्ता ने गणेश वंदना पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। कु दिव्या शर्मा, शिवी कटियार, अनिका,गिनी,रिया आदि बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए वहीं प्रीति, रंजना, सपना, इंद्रा, अनुराधा, जया, चित्रा, वविता,रश्मि,ममता,सीमा, कल्पना,अंजू ,सुषमा, लक्ष्मी, अर्चना,प्रीति,मनीषा, भारती, अनिला, रंजीता,स्मृति,श्वेता, सुमन,ज्योति, आशा शुक्ला, अनुपम लता पाठक आदि महिलाओं ने सुंदर नृत्य एवं मंजीरे की खनक और ढोलक की थाप पर सावन के जोशीले समूह गान का प्रदर्शन बहुत ही सुंदर ढंग से किया। जिससे दर्शकों की तालियों से सभागार लगातार गुंजायमान होता रहा। सुदेश दुबे ने भी एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

श्रीमती अनीता पाठक ने अपने उद्बोधन में महिला सहभागिता का वर्णन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की सुरेश चंद्र गुप्ता ने आशीष बचन दिए।

इस दौरान हरियाली क्वीन प्रतियोगिता में ज्योति शर्मा, सपना शर्मा एवं बविता गुप्ता को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में शाखा के लगभग सभी दायित्वधारियों और सदस्यों के अतिरिक्त सहयोग शाखा की सचिव श्रीमती मंजूश्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा वर्मा एवं राम कुमार वर्मा की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article