हत्या के आरोप पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा (Maudarwaja police station) क्षेत्र के ग्राम आरमपुर में पल्लेदार विजेन्द्र पुत्र राधेश्याम की संदिग्ध मौत का मामला अब विवादों में घिर गया है। परिजनों ने जहां गांव के कई लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या (suicide) का है।
ग्रामीणों के अनुसार, 23 सितम्बर की रात विजेन्द्र चोरी करते हुए पकड़ा गया था। उसी दौरान उसकी पत्नी ने ताना मारते हुए कहा— “चोरी करने से अच्छा है कि फांसी लगाकर जान दे दो।” पत्नी के इन शब्दों से आहत होकर विजेन्द्र ने गांव के कटहल के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
गांव की महिला शीला ने बताया कि घटना के दिन गांव में शांति पाठ का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान विजेन्द्र चोरी करते हुए पकड़ा गया था। ग्रामीण गोपाल दास ने कहा कि मृतक शराब का आदी था और पत्नी के अपमानजनक शब्दों के बाद उसने यह कदम उठाया।
ग्रामवासी रावेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि विजेन्द्र पूर्व में भी कई बार चोरी करते हुए पकड़ा जा चुका था, लेकिन हर बार मामला दबा दिया जाता था। इस बार वह रिश्तेदार के घर से गेहूं की बोरियां चुराते हुए पकड़ लिया गया था।
ग्राम प्रधान मोनू कठेरिया ने स्पष्ट कहा कि गांव के सज्जन लोगों पर हत्या का झूठा आरोप लगाना परिजनों की साजिश है, ताकि वे धन वसूल सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और किसी निर्दोष को फंसने नहीं देगी। उधर, मृतक के भाई सुरेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कई लोगों पर हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


