फर्रुखाबाद: थाना कंपिल क्षेत्र के गांव जिजोटा बुजुर्ग में सोमवार विवाहिता ने बिजली के तार (electric wire) से फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी ज्ञान उपकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
विवरण के अनुसार 24 वर्षीय रूबी पत्नी अनूप कुमार चौहान ने घर के अंदर बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता सर्वेन्द्र पाल सिंह, निवासी गांव हरसिंहपुर गलवार थाना अमृतपुर, की दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की जा रही है और पारिवारिक परिस्थितियों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका रूबी की शादी कुछ वर्ष पूर्व अनूप कुमार चौहान से हुई थी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि परिवारजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।